PM मोदी का कांग्रेस पर पलटवार, कहा कूड़े की सफाई करेंगे तो गंध दूर तक जाएगी

0
328

वाराणसी: पीएम मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। अपने भाषण में राहुल गांधी का नाम लिए बिना पीएम मोदी ने कहा जबसे युवा नेता ने बोलना सीखा और बोलाना शुरू किया है मेरी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। दरअसल, बुधवार को ही राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि पीएम मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में सहारा और बिरला समूहों से पैसे लिए थे और इसकी स्वतंत्र जांच होनी चाहिए। इसी के जवाब में पीएम मोदी ने आगे कहा 2009 में पता ही नहीं चलता था कि इस पैकेट में क्या है। अब पता चला है। अगर वह न बोलते तो भूकंप आ जाता। (यहां पढ़े राहुल का भाषण) 

देश को इतना बड़ा भूकंप झेलना पड़ता कि 10 साल तक भी देश नहीं उभर पाता। अच्छा है उन्होंने बोलना शुरू किया है। अब ‘भूकंप’ का कोई चांस नहीं है। भ्रष्टाचार के आरोपों पर पीएम ने कहा कि पता नहीं चल रहा है कि राहुल गांधी अपना रिपोर्ट कार्ड पेश कर रहे हैं या मेरा। देश के लोग सब जानते हैं और वे सरकार के साथ हैं। कांग्रेस की असलियत भी सबको पता है।

आपको बता दें बीएचयू में उन्होंने महामना मालवीय कैंसर सेंटर का शिलान्यास किया तो डीएलडब्ल्यू मैदान में पीएम मोदी ने ESIC सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल की भी नींव रखी। पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लिए 2100 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

कूड़े की ढेर की सफाई करेंगे तो तो गंध दूर तक तो जाएगी-

प्रधानमंत्री ने कहा, ”मुझे विश्वास है देश जिन इरादों को लेकर मेरा साथ दे रहा है, हम उन इरादों पर खरे उतरेंगे। उन्होंने कहा कि देश की भलाई के लिए देश कतार में खड़ा है, मैं इनका नमन करता हूं। देश की जनता को बहुत तकलीफ हुई है, लोग 6-8 घंटे कतार खड़े रहते हैं फिर भी कहते हैं कि मोदी जी ने काम तो अच्छा किया है।”नोटबंदी का विरोध कर रहे लोगों को करारा जवाब देते हुए मोदी ने कहा कि मैंने कभी सोचा नहीं था, देश के कुछ राजनेता और राजनीतिक दल बेईमानों के साथ खड़े हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि जब कूड़े की ढेर की सफाई करते हैं तो गंध बहुत दूर तक जाती है, आज-कल आप देख रहे होंगे ये गंध कहां-कहां फैल रही है।

ये भी पढ़े: बुंदेलखंड़ में बचे हैं केवल 44 हाथी और 74 ऊंट

देश सोने की तरह खरा होकर निकलेगा-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा नोटबंदी काले धन की सफाई के लिए उठाया गया कदम है और इस काम को जारी रखा जाएगा। इस देश में अब काला धन और काला धंधा नहीं चलेगा। नोटबंदी के फैसले का बचाव करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश में बहुत बड़ा सफाई अभियान चल रहा है। पीएम ने कहा कि इस अभियान के बाद देश सोने की तरह साफ होकर खरा होकर निकलेगा। पीएम मोदी ने कहा कि कुछ नेता काले धन वालों के साथ है लेकिन सरकार अपना काम जारी रखेगी। ये जनता के कल्याण का पर्व है।

ये भी पढ़े: हरभजन सिंह कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल, पंजाब से लड़ेंगे चुनाव !

मनमोहन पर भी साधा निशाना
इसके साथ ही पीएम ने पूर्व प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पी चिदंबरम को भी जवाब दिया। कांग्रेस पार्टी को घेरते हुए पीएम ने कहा कि जब राहुल कहते हैं कि देश की बड़ी संख्या अनपढ़ है तो वो किसका रिपोर्ट कार्ड पेश कर रहे होते हैं। उन्होंने कहा कि ये 50 फीसदी गरीबी हम किसकी झेल रहे हैं? मनमोहन सिंह अपने कार्यकाल की रिपोर्ट दे रहे हैं।

हमारी वेबसाइट पर अपनी पसंद की खबर पर कमेंट करके आप जीत सकते हैं कैश मूवी टिकट और स्मार्टफोन –अधिक जानकारी के लिए यहां किल्क कीजिए कमेंट करो – Paytm कैश , मूवी टिकट और 4G स्मार्ट फ़ोन जीतो