इस स्कूल में ‘भारत माता की जय’ बोलने पर मिलती है कठोर सजा !

0
433

उत्तरप्रदेश: देशभक्ति के नाम पर होने वाले विवाद कभी थमने का नाम ही नहीं लेते एक के बाद एक ऐसे विवाद सामने आते है कि आपका दिमाग चक्कर खा जाए। अब एक घटना सुर्खियों में है। यह ताजा मामला यूपी के बलिया का है, जहां एक सरकारी स्कूल पर आरोप लगा है कि वहां ‘भारत माता की जय’ बोलने पर पाबंदी है।

इतना ही नहीं, ऐसा करने वालों को सजा भी दी जाती है। बलिया के बिल्थरारोड नगर के मालगोदाम रोड स्थित जीएमएएम (गांधी मोहम्मद अली मेमोरियल) इंटर कॉलेज के कई वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ाधड़ वायरल हो रहे हैं। जब ये खबर मीडिया में आई तो स्कूल में इकनॉमिक्स पढ़ाने वाले संजय पांडे ने भी इन रिपोर्ट्स की पुष्टि की है।

पांडे ने कहा कि स्कूल में देशभक्ति वाले नारे लगाने वालों को प्रताड़ित किया जाता है। संजय ने आरोप लगाया कि स्कूल में अधिकतर मुस्लिम टीचर होने की वजह से ऐसा होता है। पांडे ने कहा, ‘हाल ही में स्कूल के जावेद अख्तर नामक टीचर ने एक छात्र को ऐसा करने पर घंटों तक कड़ी धूप में खड़ा रखा। पिछले कुछ महीनों से लगातार ऐसा हो रहा है।’ जिससे बच्चे काफी परेशान है। स्कूल में राष्ट्रगान, राष्ट्रगीत आदि देशभक्ति गतिविधियां करने की सख्त मनाई है।

वहीं स्कूली बच्चों से इस बारें में बात की गई तो उन्होंने ने भी प्रताड़ना की बात कबूली लेकिन दूसरी ओर स्कूल के प्रिंसिपल माजिद मसीर ने आरोपों को सिरे से खारिज किया। माजिद ने कहा कि स्कूल खुद छात्रों में देशभक्ति की भावना जागृत करने के लिए काम करता है। उन्होंने कहा, ‘मैंने कभी नहीं सुना कि स्कूल में कभी ऐसा हुआ हो। मैं खुद सरकार द्वारा आयोजित होने वाले देशभक्ति के कार्यक्रमों में हिस्सा लेता हूं। इतना ही नहीं, 2 अक्टूबर को भी मैंने स्वच्छ भारत अभियान में हिस्सा लिया था।’

आपको बता दें यूपी के कई स्कूलों और मदरसों से इस तरह की घटनाएं सामने आयी है वहीं कल मुजफ्फरनगर में स्कूल बेल्ट नहीं लगाने पर प्रधानाचार्य ने कक्षा चार के छात्र का हाथ तोड़ दिया। लेकिन प्रशासन द्वारा दिखाई जाने वाले सुस्ती से इन घटनाओं पर कोई लगाम नहीं कसा जाता है जिसका खामियाजा स्कूली बच्चों को उठाना पड़ता है।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं