WhatsApp यूजर्स की प्राइवेसी का ध्यान रखने आ रहा है ये खास फीचर, जानिए कैसे करेगा काम

फेक खबरों को फैलाने का सबसे ज्यादा जिम्मेदार WhatsApp को माना गया था। इसके बाद कंपनी ने एक के बाद एक सिक्योरटी फीचर्स लॉन्च किए। जिसमें डिलीट फॉर एवरीन का ऑप्शन दिया गया।

4300
16173

टेक डेस्क: इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp जल्द अपने यूजर्स को एक खास सिक्योरटी फीचर देने जा रहा है। खबर है कि इस फीचर का इस्तेमाल चैटिंग की स्क्रीनशॉट लेने पर किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp में स्क्रीनशॉट ब्लॉक करने का फीचर आ रहा है।

इस तरह का फीचर सिक्योर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप Signal में है। इस ऐप को दुनिया का सबसे सिक्योर इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म माना जाता है। सिग्नल ऐप के फीचर के तहत अगर आप किसी से चैट कर रहे हैं और दूसरी तरफ से कोई चैट की स्क्रीनशॉट लेता है तो आपको एक नोटिफिकेशन मिलती है और ये जान पाते हैं कि स्क्रीनशॉट लिया गया है।

फेक खबरों को फैलाने का सबसे ज्यादा जिम्मेदार WhatsApp को माना गया था। इसके बाद कंपनी ने एक के बाद एक सिक्योरटी फीचर्स लॉन्च किए। जिसमें डिलीट फॉर एवरीन का ऑप्शन दिया गया। अब WhatsApp स्क्रीनशॉट ब्लॉक करने का भी फीचर देने जा रहा है।

ये भी पढ़ें: WhatsApp पर अब भेजिए एक साथ 30 ऑडियो फाइलें, ये नया फीचर हुआ लॉन्च

अगर WhatsApp स्क्रीनशॉट ब्लॉक करने का फीचर लेकर आता है तो यूजर्स की प्राइवसी के लिए ये काफी बेहतर होगा। आपको बता दें, अभी ये फीचर बीटा वर्जन में नहीं आया है। तो ये यूजर्स तक कब तक पहुंचेगा इसका कोई अंदाजा नहीं है।

WhatsApp के दूसरे बड़े फीचर की बात करें तो जल्द ही एंड्रॉयड यूजर्स को बायोमैट्रिक ऑथेन्टिकेशन का फीचर मिलेगा। इसके तहत यूजर्स फिंगरप्रिंट स्कैनर से वॉट्सऐप अनलॉक कर पाएंगे। वॉट्सऐप ने आईफोन के लिए पहले ही फिंगरप्रिंट और फेस आईडी सपोर्ट दिया है।

ये भी पढ़ें:
रणबीर के प्यार में कुछ यूं दीवानी हुई आलिया…रहा नहीं होश, देखें क्यों हो रहा ये video इतना वायरल
प्रचंड लपटों से जलकर मिट्टी में मिली 800 साल पुरानी इमारत, देखें Video
आजम खान के फिर बिगड़े बोल, अब रिपोर्टर को दिया भद्दा जवाब, सुनकर आपको भी शर्म आएगी, Video
OMG सेल में मिल रही है, इन स्मार्टफोन्स पर 8 हजार रूपये तक की छूट, यहां से खरीदें

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here