खतरनाक आलोचनाओं के बाद भी ‘साहो’ ने तोड़े रिकॉर्ड, जानें चौथे दिन कमाई

0
507

तमाम अलग-अलग आलोचनाओं के बाद भी प्रभास की फिल्म ‘साहो’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म क्रिटिक रमेश बाला के मुताबिक 4 दिन में इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। 350 करोड़ के बजट से बनी ‘साहो’ को लोगों और फिल्म जानकारों ने इसे बकवास बताया था लेकिन फिल्म ने उम्मीद से बढ़कर अपना प्रदर्शन किया है।

‘साहो’ ने शुक्रवार को 24.40 करोड़, शनिवार को 25.20 करोड़, रविवार को 29.48 करोड़ और सोमवार को 14.20 करोड़ का कारोबार किया। रमेश बाला के मुताबिक ‘साहो’ के हिंदी वर्जन ने ही 100 करोड़ की कमाई कर ली है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. 

बता दें, ‘साहो’ ने स्क्रींस शेयरिंग के मामले में ‘बाहुबली 2’ और रजनीकांत- अक्षय कुमार की ‘2.0’ के भी रिकॉर्ड तोड़ दिये। साहो को भारत में 10 हजार स्क्रीन पर रिलीज किया गया। तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में ही साहो को 2 हजार से ज्यादा स्क्रीन मिली।

साहो की कमाई की ये रफ्तार इतनी जल्दी नहीं थमने वाली है. कमाई के लिहाज से ये हफ्ता साहो के लिए काफी अहम है। साहो का वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी बेहतरीन है। साहो ने वर्ल्डवाइड महज तीन दिन में ही 294 करोड़ की कमाई कर ली थी। प्रभास की फिल्म को फैंस ने ब्लॉकबस्टर बना ही डाला।

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं