अब स्कूलों में ‘आनन्ददायी शनिवार’ पहल के तहत बस्तामुक्त होगी पढ़ाई

इस दौरान छात्रों से अपील की है वह इस दिन अपना बैग लेकर स्कूल नहीं आएंगे। इस दिन केवल बच्चों के अनुसार क्लास का संचालन किया जाएगा। जिनसे उन्हें खुशी मिले और कुछ किएटिव कर सकें।

0
399
AppleMark

जयपुर:  हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को स्कूली बच्चों के लिए ‘आनंददायी शनिवार’ पहल की शुरुआत की है। इस पहल को शुरू करने के पीछे राजस्थान सरकार का मानना है कि छात्रों के लिए ज्ञानात्मक, भावनात्मक और क्रियात्मक तीनों पक्षों का विकास जरूरी है। इसमें से किसी एक कमी के कारण छात्र जीवन पर बहुत प्रभाव पड़ता है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने स्कूलों में ये पहल शुरू की है। जिससे हर हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को आनन्ददायी शनिवार के रूप में मनाने के फैसला किया है।

इस दौरान छात्रों से अपील की है वह इस दिन अपना बैग लेकर स्कूल नहीं आएंगे। इस दिन केवल बच्चों के अनुसार क्लास का संचालन किया जाएगा। जिनसे उन्हें खुशी मिले और कुछ किएटिव कर सकें।

कैसा रखा जाएगा शेड्यूल-
राजस्थान स्कूल एजुकेशन काउंसिल का मानना है कि स्कूल में इस तरह की एक्टिविटीज बच्चों के कमयुनिकेशन स्किल में सुधार लाती हैं। साथ ही उनके सोचने की क्षमता को भी बढ़ाती हैं। काउंसिल ने राजस्थान के सभी जिला एजुकेशन ऑफिसरों और समग्र शिक्षा अभियान के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेट्रर्स को आनंददायी शनिवार के बारे में बताते हुए सर्कुलर जारी कर दिया है।  इन दोनों दिनों में स्कूलों में बच्चों को कई तरह की एक्टिविटीज जैसे वाद-विवाद, कविता पाठ, कहानी सुनाना, पजल सॉल्व करना, साइंटिफिक मैजिक दिखाना आदि कराया जाएगा. इसके अलावा बच्चों को रोड शेफ्टी नियम, चाइल्ड राइट्स, पौधारोपण करने जैसे काम भी सिखाए जाएंगे।

बच्चों को प्रेरणादयाक वीडियोज भी दिखाए जाएंगे। इस पहल को शुरू करने का उद्देश्य बच्चों में सृजनात्मक शक्ति का विकास करना है। इसके अलावा बच्चों में संप्रेषण क्षमता व सहभागिता का विकास, एकाग्रचित्तता, चिंतन व तार्किक क्षमता का विकास और समूह में पारस्परिक सीखने का विकास भी होगा।

कक्षा 1 से 12वीं तक चलाया जाएगा अभियान-
इसके साथ ही बच्चों को शारीरिक विकास की भी ट्रेनिंग दी जाएगी। कक्षा 1 से 5, 6 से 8 और 9 से 12 के अलग-अलग ग्रुप बनाए जाएंगे। हर समूह का एक-एक प्रभारी एवं सह प्रभारी होगा। गतिविधियों का चयन कर आयोजन करवाया जाएगा।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं