बचपन – कलयुग के कंसों के आगे, कान्हा अब लाचार है ।

मैं भूखे बच्चों के लिए रोटी की आस लिखता हूँ ।

0
604

मैं भूखे बच्चों के लिए रोटी की आस लिखता हूँ ।
प्यास से कांपते होठों की सांस लिखता हूँ ।।
चाह नहीं मुझे मोहब्बत के गीत लिखने की ।
मैं माँ की दुआओं में बच्चों के भविष्य का विश्वास लिखता हूँ ।।

मेरा राम फुटपाथ पर सोने को मजबूर है ।
ख़ुशहाली के जीवन से, अब भी कोसों दूर है ।।
रोटी के टुकड़े की खातिर, श्वानों से भिड़ जाता है ।
उसी पीड़ा को अन्तर्मन कविता बनाकर गाता है ।।

यहाँ यशोदा कान्हा को भूखा ही सुलाती है ।
माँ के अन्तर्मन की पीड़ा, सिसकी बन रह जाती है ।।
बचपन बचाओ कहने से भी, बचपन नहीं बच पाता है ।
उसी पीड़ा को अन्तर्मन कविता बनाकर गाता है ।।

कलयुग के कंसों के आगे, कान्हा अब लाचार है ।
कैदखाने की दीवारें भी सजग पहरेदार है ।।
मानव जब मानव न रह, दानव बन जाता है ।
उसी पीड़ा को अन्तर्मन कविता बनाकर गाता है ।।

बच्चों के बचपन की पीड़ा, जीवन बन जाता है ।
मानव दानव बनकर भी, उम्र भर सुख पाता हैं ।।
जब केशव कुरुक्षेत्र न आ, वृन्दावन में रह जाता है ।
उसी पीड़ा को अन्तर्मन कविता बनाकर गाता है ।।

कवि मोती चारण

ये कविता हमे  कवि मोती चारण  | kavi_moti_charan  ने “मेरी कलम से” के लिए भेजा है, अगर आप भी कुछ लिखते है तो हमे [email protected] पर अवश्य भेजे अगर  आपका आलेख हमारी एडिटोरियल टीम को पसंद आ गया तो आप हमारी मासिक पत्रिका पञ्चदूत ( हिंदी ) या हमारी WEBSITE के माध्यम से अपना लेख दुनिया को पढ़ायेंगे । पञ्चदूत  को इन्तजार है आपके आलेख का ।
डिस्क्लेमर: इस आलेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं। इस आलेख में दी गई कोई भी सूचना अथवा तथ्य और व्यक्त किए गए विचार पञ्चदूत के नहीं हैं, तथा पञ्चदूत उनके लिए किसी भी प्रकार से उत्तरदायी नहीं हैं ।