Prithviraj Raj Singh Oberoi : नहीं रहे ओबेरॉय ग्रुप के मानद चेयरमैन…होटल व्यवसाय को नई दिशा देने में निभाई अहम भूमिका

ओबेरॉय को असाधारण नेतृत्व और दूरदर्शिता के लिए उन्हें इंटरनेशनल लक्जरी ट्रैवल मार्केट में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड नवाजा गया था। ओबेरॉय को पर्यटन और आतिथ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए पद्म विभूषण से भी नवाजा गया था।

0
252

Prithviraj Raj Singh Oberoi Dies : ओबेरॉय ग्रुप के मानद चेयरमैन 94 वर्षीय पृथ्वीराज सिंह ओबेरॉय का मंगलवार की सुबह निधन हो गया। पीआरएस ओबेरॉय को भारत में होटल व्यवसाय को नई दिशा देने की अहम भूमिका के लिए जाना जाता है। उन्हें 2008 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था।

साल 2022 में पृथ्वीराज सिंह ओबेरॉय ने ईआईएच एसोसिएटेड होटल्स लिमिटेड के चेयरमैन पद और ईआईएच लिमिटेड के कार्यकारी अध्यक्ष पद से त्याग पत्र दे दिया था।

इस बात की सूचना कंपनी ने अपने जारी बयान के जरिए दी। उन्होंने अपने बयान में कहा कि, हमें अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि ओबेरॉय समूह के चेयरमैन पी. आर. एस ओबेरॉय का आज सुबह निधन हो गया।

कंपनी ने अपने बयान में कहा कि, एक प्रतिभावान शख्स को खोने का शोक मनाते हुए उनकी विरासत को याद रखेंगे।श्रद्धांजलि सभा से जुड़ी जानकारी जल्द साझा की जाएगी। अंतिम संस्कार मंगलवार को शाम 4 बजे कापसहेड़ा में भगवंती ओबेरॉय चैरिटेबल ट्रस्ट (ओबेरॉय फार्म) में किया जाएगा।

1929 में दिल्ली में था जन्म

पीआरएस ओबेरॉय का जन्म 1929 में दिल्ली में हुआ था। ‘बिकी’ के नाम से मशहूर पीआरएस ओबेरॉय ‘द ओबेरॉय ग्रुप’ के संस्थापक दिवंगत राय बहादुर एमएस ओबेरॉय के बेटे थे। पीआरएस ओबेरॉय लंबे समय तक ईआईएच लिमिटेड के कार्यकारी अध्यक्ष रहे।

कई बड़े पुरस्कारों से नवाजा गया

ओबेरॉय को असाधारण नेतृत्व और दूरदर्शिता के लिए उन्हें इंटरनेशनल लक्जरी ट्रैवल मार्केट में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड नवाजा गया था। बर्लिन में छठे इंटरनेशनल होटल्स इन्वेस्टमेंट फोरम ने उन्हें प्रतिष्ठित लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी सम्मानित किया था।

इसके अलावा उन्हें पर्यटन और आतिथ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए पद्म विभूषण से भी नवाजा गया था। और भी कई बड़े पुरस्कारों से उन्हें सम्मानित किया गया था। ओबेरॉय को होटल्स (मैगजीन) यूएसए द्वारा ‘कॉर्पोरेट होटलियर ऑफ द वर्ल्ड’ पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था।

ये भी पढ़े : Uttarkashi Tunnel Collapse: सुरंग में फंसे 40 श्रमिक का जीवन संघर्ष जारी,50 घंटों से बचाव कार्य जारी…24 घंटे और!

अगर आपको ये खबर पसंद आई तो शेयर जरुर करें।

हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहांक्लिक करें.. इसके अलावा आप हमेंफेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्रामऔरयूट्यूबचैनल पर फॉलो कर सकते हैं।