श्रीलंका: मृतक संख्या 290 के पार पहुंची, छह फीट लंबे पाइप में मिला बम

3179
17937

कोलंबो: श्रीलंका में रविवार को चर्चों और होटलों में हुए धमाकों में मरने वालों की संख्या 290 पहुंच गई और आगे यह संख्या पढ़ने की आंशका जताई जा रही है। मृतकों में जेडीएस के दो नेताओं समेत छह भारतीय शामिल हैं। कुल 33 विदेशी नागरिकों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। 500 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं। पुलिस के मुताबिक, इस मामले में अब तक 24 संदिग्धाें को गिरफ्तार किया जा चुका है। रविवार देर रात पुलिस को कोलंबो एयरपोर्ट के पास छह फीट लंबा पाइप बम मिला। इसे एयरफोर्स ने डिफ्यूज कर दिया।

एयरफोर्स के प्रवक्ता ग्रुप कैप्टन गिहान सेनेविरत्ने ने बताया कि एयरपोर्ट पर मिला आईईडी स्थानीय स्तर पर बना था। बम के मिलने के बाद एयरपोर्ट जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। श्रीलंका की एयरलाइन कंपनियों ने भी कड़ी सुरक्षा जांच के चलते यात्रियों को फ्लाइट के उड़ान भरने से चार घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचने के निर्देश जारी कर दिए।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने भी कहा था कि जेडीएस के सात नेताओं का दल कोलंबो गया था इनमें से दो लापता हैं। बाद में 2 नेताओं हनुमंतारायप्पा और रंगप्पा के हमलों में मारे जाने की पुष्टि हुई।

10 दिन पहले पुलिस ने किया था अलर्ट जारी:

धमाके से 10 दिन पहले यानी 11 अप्रैल को श्रीलंका के पुलिस प्रमुख पुजुथ जयसुंदर ने देश के प्रमुख चर्चों पर हमले को लेकर एक अलर्ट जारी किया था। अलर्ट में कहा गया था कि आत्मघाती हमलावरों ने प्रमुख चर्चों पर हमला करने की साजिश रची है। पुलिस प्रमुख ने ये अलर्ट शीर्ष अधिकारियों को भेजा था। अलर्ट में कहा गया कि एक विदेशी खुफिया एजेंसी ने रिपोर्ट दी है कि NTJ (नेशनल तौहीत जमात) आत्मघाती हमलों को अंजाम दे सकता है। संगठन प्रमुख चर्चों के साथ-साथ कोलंबो में भारतीय उच्चायोग को निशाना बना सकता है। पुलिस प्रमुख के अलर्ट के बाद अगर इस तरह का हमला हुआ है तो ये श्रीलंकाई प्रशासन के लिए चिंता का विषय है।

ये भी पढ़ें:
चुनावी माहौल में मुंह से निकला ‘चौकीदार चोर है’: राहुल गांधी ने दी सफाई
यहां 4000 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, 86100 होगी सैलरी
शर्मनाक: रेप करने से रोका तो, मां के सामने बेटी को तेजाब से नहलाया, स्थिति नाजुक
इस वकील का दावा- मेरे पास आया था CJI रंजन गोगोई को बदनाम करने का ऑफर, पढ़ें क्या है मामला

श्रीलंका में आठवां धमाका, 10 दिन पहले पुलिस ने किया था अलर्ट, अबतक 185 लोगों की मौत

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here