‘कब्र के लिए जमीन चाहिए तो बोलना होगा वंदे मातरम’, BJP नेता के खिलाफ FIR दर्ज

1508
7142

पटना: बिहार के बेगूसराय से एनडीए उम्मीदवार गिरिराज सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। जानकारी के मुताबिक, गिरिराज सिंह पर आरोप है कि 24 अप्रैल को बेगूसराय जिले में एक चुनावी जनसभा के दौरान उन्होंने अल्पसंख्यकों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बयान दिया था।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी राहुल कुमार ने मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए बीते गुरुवार को गिरिराज सिंह के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि गिरिराज सिंह ने बुधवार को जनसभा में कहा था, ‘मैं कहना चाहता हूं कि जो वंदे मातरम नहीं कह सकता, जो भारत की मातृ भूमि को नमन नहीं कर सकता… अरे गिरिराज के तो बाबा दादा सिमरिया घाट में गंगा के किनारे मरे और उसी भूमि पर फिर हमने कोई कब्र नहीं बनाया, तुम्हें तो तीन हाथ का जगह भी चाहिए अगर तुम नहीं कर पाओगे तो देश कभी माफ नहीं करेगा।’

गिरिराज सिंह ने जिस वक्त ये टिप्पणी की थी, उस समय मंच पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी मौजूद थे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि गिरिराज का उपरोक्त बयान अल्पसंख्यकों की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाला है जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।

गिरिराज पर लगी ये धाराएं
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने गिरिराज के खिलाफ जनप्रतिनिधित्व कानून 1951 की धारा 125 एवं 123, आईपीसी की धारा 153ए, 153बी, 295ए, 171सी, 188, 298 तथा 505 दो के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है। बेगूसराय लोकसभा सीट पर इस बार मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। भाजपा की ओर से जहां गिरिराज सिंह चुनाव मैदान में हैं, राजद ने तनवीर हसन को मैदान उतारा है और सीपीआई ने जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया को अपना उम्मीदवार बनाया है।

ये भी पढ़ें:
पार्टियों का गिरता स्तर और मुद्दा विहीन होता आम चुनाव
एशियन बॉक्सिंग में अमित पंघल ने भारत को पहला स्वर्ण दिलाया
संबंध बनाते वक्त निकाला कंडोम, 12 साल की हुई जेल, जानिए पूरा मामला
धुंआ जिंदगी और नाश
पहली बार सेना में महिलाओं की भर्ती, इन दो मामलों की जांच करेंगी

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here