जानिए किस समय है शीतला सप्तमी का शुभ मुहूर्त और क्या है पूजा विधि

6413
27533

हर साल होली के सातवें दिन शीतला सप्तमी मनाई जाती है। इस पूजा को उत्तर भारत के कई जगहों पर बासौड़ा या बसोरा (Basoda) भी कहा जाता है। इस बार बासौड़ा या शीतला सप्तमी 27 मार्च को मनाई जा रही है। इस दिन महिलाएं सुबह उठकर शीतला माता की पूजा करती है और ठंडा खाना खाती है और अन्य घर के सदस्यों को खिलाती हैं।

शीतला सप्तमी का शुभ मुहूर्त
27 मार्च सुबह 06:28 से 18:37 तक.

शीतला सप्तमी की पूजा विधि
1. हर पूजा की तरह इसमें भी सुबह पहले स्नान करें।
2. इसके बाद शीतला माता की पूजा करें।
3. स्नान और पूजा के वक्त ‘हृं श्रीं शीतलायै नमः’ का उच्चारण करते रहें।
4. माता को भोग में रात के बने गुड़ वाले चावल चढ़ाएं।
5. व्रत में इन्हीं चावलों को खाएं।

मान्यता क्या है
शीतला माता ये व्रत रखने से बच्चों की सेहत अच्छी बनी रहती है। उन्हें किसी भी प्रकार का बुखार, आंखों के रोग और ठंड से होने वाली बीमारियां नहीं होती। हर राज्य क्षेत्र में शीतला सप्तमी की अलग-अलग मान्यता है।

ये भी पढ़ें:
#WhoKilledShastri: लाल बहादुर शास्त्री की मौत या हत्या? फिल्म का ट्रेलर मांग रहा है कई गंभीर सवालों के जवाब
आज से जेकेके में भारत की कलाओं पर आधारित पांच दिवसीय फेस्टिवल की शुरूआत
राहुल गांधी का नया नारा हर साल 72 हजार, जानिए क्या है कांग्रेस की NYAY योजना?
कामचलाऊ रवैया महंगी डिग्रियों से करता मोहभंग
जो पाकिस्तान को एक गाली देगा, उसको मैं 10 गाली दूंगा: कश्मीरी नेता
सावधान: गर्म चाय पीने के शौकीन हैं तो पढ़े ये खबर, वरना जल्द हो सकती है ये गंभीर बीमारी

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here