UGC NET दिसंबर परीक्षा का रिजल्ट कल होगा जारी, ऐसे करें डाउनलोड

राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

0
173

UGC NET 2023 Result: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से कल, 17 जनवरी 2024 को यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा. यूसीजी नेट दिसंबर 2023 सत्र की परीक्षा में शामिल कैंडिडेट अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि के जरिए स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

बता दें कि पहले इस परीक्षा का रिजल्ट 10 जनवरी को घोषित होने वाला था, लेकिन बाद में परिणाम जारी करने की डेट बदल दी गई। जारी नई डेट के अनुसार यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा के नतीजे 17 जनवरी 2024 को घोषित किए जाएंगे. यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा का आयोजन एनटीए की ओर से देशभर के 292 शहरों में किया गया था और एग्जाम में लगभग 9,45,918 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

ये भी पढ़ें: बिना KYC वाले FASTags 31 जनवरी के बाद बंद होंगे, NHAI ने दिए कड़े निर्देश, जानें अब क्या करें?

ये भी पढ़ें: ‘गर्लफ्रेंड का रूप धारण कर’ उसकी परीक्षा देने पहुंचा प्रेमी, इस वजह से फ्लॉप हुआ पूरा प्लान

ऐसे चेक करें रिजल्ट :

  • एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in या ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
  • यूजीसी नेट दिसंबर 2023 एग्जाम रिजल्ट से जुड़े लिकं पर क्लिक करें।
  • अब मांगी गई आवेदन संख्या और जन्म तिथि की मदद से लॉग-इन करें।
  • रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसे डाउनलोड कर लें।

जारी किए गए हेल्प लाइन नंबर :
राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा हेल्प डेस्क नंबर 011-40759000/011- 69227700 पर संपर्क कर सकते हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।