ऐसे घर पर बनाए बनाना केक

3394
16372

अब बाजार के केक को घर लाना बंद कीजिए और कुछ ही मिनटों पर घर पर बनाएं बनाना केक। बनाना केक बनाने की विधि और साम्रगी नीचे दी गई है…।

साम्रगी-

  • 200 ग्राम मैदा
  • एक छोटी चम्मच बेंकिग पाउडर
  • एक चुटकी नमक
  • दो केले (अच्छी तरह पके हुए)
  • 60 ग्राम मक्खन
  • 125 ग्राम चीनी

बनाने की विधि-
सबसे पहले मैदा में बेकिंग पाउडर और नमक डालकर छान लीजिए। किसी बड़े प्याले में पके केले छीलकर डालिए और अच्छी तरह उसे मैस कर लीजिए। अब मैस्ड बनाना में मक्खन और चीनी डालकर घोलिए। सारी चीजें अच्छी तरह मिल जाने के बाद बेकिंग पाउडर मिक्स मैदा को बनाना मिक्सचर में और उसे तब तक मिलाते रहिए जब तक कि वह अच्छी तरह मिक्स ना हो जाए। अगर मिक्सचर ड्राई लग रहा है तो आप इसमें 2 से 3 टेबल स्पून पानी डाल सकते हैं। बेंकिग के लिए बर्तन को मक्खन से ग्रीस कर लीजिए।

थोड़ा सा सूखा मैदा इस बर्तन में डाल दीजिए। ग्रीस हुई ट्रे में बनाना मिक्स डालिए और एकसार फैलाइए। अब अवन को 180 डिग्री सेल्सियस पर गर्म करें। मिक्सचर वाली ट्रे को करीब 30 मिनट के लिए बेक करने के लिए रख दें। अगर यह गोल्डन ना हुआ हो तो 10 मिनट फिर से बेक करें। ठंडा होने के बाद अपनी मनपसंद शेप में काटे और सर्व करें।

आप इस बनाना केक को घर में होने वाली पार्टी और त्यौहारों में एक स्वीट डिश की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

रेसिपी से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

ये भी पढ़ें:
PM Modi को रूस का सबसे बड़ा सम्मान देने का ऐलान, जानिए क्या है इसकी खासियत
इंडोनेशिया के सुलेवासी में आया 6.8 तीव्रता का भूकंप, जारी हुई सुनामी की चेतावनी
Air India में निकली 205 पदों पर नौकरी, बिना परीक्षा सीधे भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
क्या है इलेक्टोरल बॉन्ड, क्यों चुनावी माहौल में गर्म हो गया ये मुद्दा
Student Of The Year 2: भरभर कर डाले गए टाइगर श्रॉफ के जबरदस्त एक्शन सीन, देखें Trailer
जयपुर की गर्मी में जब ‘कैप्टन कूल’ हुए अंपायर पर गर्म, तब हुआ मैदान में कुछ ऐसा
WhatsApp पर अब भेजिए एक साथ 30 ऑडियो फाइलें, ये नया फीचर हुआ लॉन्च
लोकसभा चुनाव 2019: घर बैठे ऐसे चेक करें वोटर लिस्ट में अपना नाम, ये है आसान तरीका


ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here